Wednesday 13 November 2019

दिनांक- 8 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1999

विधानसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रतिशत बढ़े इसे ध्यान में रखते हुए स्वीप कोषांग द्वारा पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।युवा मतदाता इस लोकतंत्र के महात्योहार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न महाविद्यालयों में कैंपस एम्बेसेडर बनाया गया है ताकि वे कॉलेज में वैसे छात्र छात्राओंको चिन्हित करने का कार्य करें जिनका 01-01-19 तक उम्र 18 वर्ष हो चुका है और उनका नाम वोटर लिस्ट में नही है।कैंपस एम्बेसेडर वैसे छात्रों को फॉर्म 6 भरवाकर उनका नाम मतदाता सूची में डलवाने हेतु जागरूक कर रहे हैं।साथ ही वे कैंपस के छात्रों को सी विजिल मोबाइल में डॉउनलोड कराने का भी कार्य करा रहे हैं।
इसी क्रम में शिकारीपाड़ा महाविद्यालय के कैंपस एम्बेसेडर देवदास नायक एवं अपर्णा पात्र के नेतृत्व में शिकारीपाड़ा महाविद्यालय एवं शिकारीपाड़ा इंटर महाविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। इस मतदाता जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए।
इस अवसर पर कैंपस एम्बेसेडर देवदास नायक ने कहा कि मतदान करना हर सभी नागरिक का अधिकार है।इस लोकतंत्र के महत्योहार में हर योग्य मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।हम सभी विद्यार्थियों को जाति, धर्म व संप्रदाय के भेदभाव से ऊपर उठकर निष्पक्ष रूप से राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।उन्होंने कहा कि हम सभी को आज यह प्रण लेने की आवश्यकता है कि हम निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करेंगे।अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची पर अपने नाम की जांच अवश्य करा लें।इस दौरान उन्होंने ईवीएम, वीवीपैट मशीन की विस्तृत रुप से जानकारी दी। कैंपस एम्बेसडर अपर्णा पात्रा ने छात्र छात्राओं से सी-विजिल एप  डाउनलोड करवाया एवं कहा कि अगर आपको कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन होता दिखाई दे तो इसकी सूचना सी विजिल एप के माध्यम से दे सकते हैं।शिकायत के 90 मिनट के भीतर आपके शिकायत का निष्पादन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment