Saturday, 23 November 2019

दिनांक-22 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2066

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है...

इन्डोर स्टेडियम दुमका में सेक्टर पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव को संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। मुझे विश्वास है जिस प्रकार आप सभी ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराया है,आप सभी के सहयोग से विधानसभा चुनाव को भी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने में हम सफल होंगे। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उसका सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं उन सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल,बिजली,शौचालय,चार्जिंग प्वाइंट,रैंप आदि उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें। वैसे मतदान केंद्र जिनके शौचालय की स्थिति खराब है,उनकी मरम्मत 14 वें वित्त आयोग की राशि से कराई जाए। मतदान केंद्र पर मतदाताओं तथा मतदान कार्य को संपन्न कराने गए अधिकारियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए। मतदान दिवस के दिन प्रातः 6:00 बजे तक मॉक पोल की तैयारी कर ली जाए।मॉक पोल को डिलीट करने के उपरांत ही मतदान प्रारंभ किया जाए।अगर मॉक पोल डिलीट नहीं हुआ एवं मतदान प्रारंभ कर दी गयी तो सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेवारी तय की जाएगी।उन्होंने कहा कि मतदान कक्ष में मतदान करने के दौरान कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करे। वोट की गोपनीयता किसी भी कीमत पर भंग नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए। वीवीपैट और बैलट यूनिट रखने की स्थान को पूर्व से निर्धारित कर लें।वीवीपैट और बैलट यूनिट रखे कमरे में कोई ऐसा स्लोगन नहीं रहे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो।हर एक मतदाता के साथ हमारा व्यवहार बेहतर हो। अगर किसी असामाजिक तत्वों के कारण विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है,तो तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी जाय ताकि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी क्लस्टर पर मेडिकल टीम जरूरी दवाइयों के साथ उपलब्ध रहेगी ताकि किसी भी मतदान कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जरूरी दवाइयां दी जा सके और चुनाव कार्य को किसी कठिनाई के बिना पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व वोटर स्लिप डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य किया जाना है। हर एक मतदाता तक मतदाता पर्ची पहुंच जाए।ससमय शत प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण का कार्य पूरा कर लिया जाए।


No comments:

Post a Comment