Wednesday, 13 November 2019

दिनांक- 7 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1998

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी के अध्यक्षता में सभी आरओ तथा विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव 2019 से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि किसी के भी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। सभी टीम पूरी तत्परता से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सभी 10 प्रखंडों के लिए 10 टीमें बनायी जाएंगी ताकि आचार संहिता का उल्लंघन किसी के भी द्वारा नहीं किया जा सके। कुछ टीम को आरक्षित रखी जाए ताकि विशेष परिस्थिति में उन्हें निर्वाचन कार्य हेतु लगाया जा सके। चेक पोस्ट तथा ड्रॉप गेट का निर्माण कर वाहनों की जांच की जाए। उन्होंने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव से संबंधित सभी जरूरी कार्यों को सर समय पूरा कर लिया जाए। एमसीएमसी कोषांग पेड न्यूज़ तथा विभिन्न मीडिया चैनेलों पर नज़र रखें।

No comments:

Post a Comment