Saturday, 2 November 2019

दिनांक-1 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1982

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में प्रेस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी।बैठक में विधानसभा चुनाव 2019 हेतु गठित एमसीएमसी कोषांग एवं पेड न्यूज़ के बारे में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि एमसीएमसी से संबंधित कोषांग जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अध्यक्षता में बनाया गया है। जिसमें चुनाव के दौरान किये जाने वाले प्रचार सामग्री की जांच की जाएगी। चुनाव आयोग के द्वारा प्रचार सामग्री के वेरिफिकेशन हेतु एक फॉर्मेट तैयार किया गया है।सभी राजनैतिक दल उक्त फॉर्मेट के माध्यम से प्रचार सामग्री का वेरिफिकेशन करा सकेंगे। सर्टिफाई ऐड को पब्लिश किया जा सकता है। चुनाव आयोग के द्वारा जो भी आदेश दिया जाएगा उसका पालन अवश्य किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment