दिनांक-22 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2068
हर गतिविधि से कंट्रोल रूम को अवगत कराएं...
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने सेक्टर पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी से कहा कि मतदान दिवस के दिन कोई भी राजनीतिक दल,व्यक्ति,संगठन अपने स्तर से वाहन के माध्यम से मतदान केंद्र पर कई मतदाता को लाकर वोट डलवाने का कार्य नहीं कर सकते हैं।ऐसे करने वालों पर नज़र रखी जाए। ऐसे लोगों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग तथा 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहन से मतदान केंद्र तक लाने की व्यवस्था की गई है उन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि वैसे मतदान केंद्रों को चिन्हित किया जाय जहाँ दिव्यांग तथा 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या अधिक है ताकि आवश्यकता अनुसार वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा सके,ताकि एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहे। जिला प्रशासन द्वारा दी गई वाहन अगर किसी पार्टी विशेष के लिए कार्य कर रहा है तो उस पर भी ध्यान रखा जाए और इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी जाय। मतदान केंद्रों पर हो रहे हर गतिविधि की जानकारी मुख्यालय को दी जाय।हर 2 घंटे में बूथ वाइज पोलिंग प्रतिशत बताया जाए।किसी भी मतदान केंद्र पर ईवीएम या वीवीपैट संबंधी समस्या हो तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दें।ऐसे परिस्थिति से निपटने के लिए लोग प्रतिनियुक्त किये जायेंगे।रिज़र्व ईवीएम की जीपीएस ट्रैकिंग करायी जायेगी।कई मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।वेबकास्टिंग के माध्यम से निर्वाचन आयोग सीधे इन सभी मतदान केंद्रों पर नज़र रखेगा।उन्होंने कहा कि मतदान संपन्न होने के उपरांत ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने के बाद ही आपका कर्तव्य पूरा होता है इसका ध्यान रखें।किसी भी परिस्थिति में ईवीएम की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाय।उन्होंने कहा कि एक बेहतर माहौल में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ इस लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न हम सभी मिलकर कराएं।
No comments:
Post a Comment