Wednesday, 13 November 2019

दिनांक- 11 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2009

स्वास्थ्य शिविर से मतदान केंद्र तक...

विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी के निदेश पर स्वीप के तहत बुधवार 13 नवंबर 2019 को स्वास्थ्य शिविर से मतदान केंद्र तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।रेलवे स्टेशन रोड प्राथमिक विद्यालय दुर्गास्थान के पास उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इस स्वास्थ्य शिविर में मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।कोई भी व्यक्ति इस स्वास्थ्य शिविर में पहुँचकर अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच करवा सकता है।जांच के उपरांत जरूरी दवाइयां भी निःशुल्क वितरित की जायेगी।बुधवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है।एक भी योग्य मतदाता इस महत्योहार मे वोट करने से वंचित नहीं रहे।सभी लोग ससमय मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment