Wednesday, 13 November 2019

दिनांक-5 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1993

स्वीप कार्यक्रम के तहत दुमका के सभी प्रखंडों में ‘‘रंगोली" के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। 20 दिसबंर को होने वाले लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए विभिन्न गांवों में जाकर जिला प्रशासन की टीम के द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लोगों को ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी दी जा रही है।
बीएलओ द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदाता पर्ची के साथ अपना पहचान पत्र अवश्य लेकर मतदान केंद्र जाने की जानकारी दी जा रही है,साथ ही मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

स्वीप के तहत फ्लैक्स होडिंग.....

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने निदेशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंडों में फ्लैक्स होडिंग लगाया गया है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत अंतिम व्यक्ति को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा।कोई भी योग्य मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित नहीं रहे इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है।बीएलओ घर घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment