Wednesday, 13 November 2019

दिनांक- 12 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2012

शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर फ्लैश मॉब के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी के निदेश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर फ्लैश मोब के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक किया गया।वीर कुँवर सिंह चौक,विवेकानंद चौक,पोखरा चौक तथा टाटा शो रूम के पास फ़्लैश मॉब का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन मीतराज़ क्रिएटिव बच्चों के द्वारा किया गया।रानी,चन्द्रप्रिया,भव्या,करुण,अलीशा,प्रिया,चेतन्या,आइशा,भवेश,तिया,अर्पीता,तुम्पा,विक्रम नें किया।इस प्रोग्राम का निर्देशन मीतराज़ के निर्देशक मृत्यंजय मिश्रा ने किया और डांस को निर्देशन विक्रम ने किया है। 

No comments:

Post a Comment