Saturday, 23 November 2019

दिनांक-22 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2070

विधानसभा चुनाव में 51 सखी बूथ तथा 75 मॉडल बूथ होंगे...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में 51 सखी बूथ तथा 75 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे।दुमका,जामा,जरमुंडी में कुल 51 सखी बूथ बनाए जाएंगे। जिनमें 39 सखी बूथ सिर्फ दुमका में होगा।इन बूथों पर 4 पोलिंग पर्सनल महिलाएं होंगी।इन सखी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम रहेंगे।मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।सभी जरूरी सुविधाएं इन सभी मतदान केंद्र पर उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा कि साथ ही 75 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।इन आदर्श मतदान केंद्रों को बेहतर ढंग से सजाया जाएगा।मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था होगी।मतदाताओं को यह महसूस हो कि वे लोकतंत्र के महत्योहार में भाग ले रहे हैं इसे ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर रेड कारपेट लगाए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment