Friday, 22 November 2019

दिनांक- 16 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2025

समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन...

समाहरणालय सभागार, दुमका में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में प्रेस दिवस पर रिपोर्टिंग व्याख्या(इंटरप्रटेशन)- एक यात्रा पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दुमका जिला के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने उपस्थित सभी पत्रकारों को प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन की जितनी भी आकांक्षाएं एवं उम्मीदें उसमें आप खरे उतरे हैं। आप जितनी भी अपेक्षाएं प्रशासन से करते हैं। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि आपको पूरा सहयोग मिले। आज पत्रकारों को बहुत सारी चैलेंज का सामना करना पड़ता है। जो हर किसी के लिए है। सभी जनता के लिए काम करते हैं चाहे वह प्रशासन हो, सरकार हो या मीडिया हो। सभी अपने अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए कई कठिनाइयों का सामना करते हुए कार्यों को पूरा करते हैं। आज जनता की आवाज इतनी आगे बढ़ गई है कि हर तरफ से उनकी आवाज हम तक पहुंच रही है, और हमारा प्रयास रहता है कि उनकी समस्याओं को निष्पादन कर सकें। आज अपनी बातों को रखने के लिए अखबार या टीवी का सहारा नहीं लेना पड़ता, बल्कि एक स्मार्टफोन ही काफी है। उन्होंने कहा कि दुमका की मीडिया सकारात्मक सोच वाली है। अपनी बातों को प्रशासन के सहयोग से जनता के सामने सकारात्मक तरीके से पेश करती है। पीआरडी अपने कार्य को लेकर बहुत सशक्त हो गया है जो मीडिया और प्रशासन की दूरी को कम करने में सहयोग करता है। हर महीने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य की विवरण मीडिया के सामने प्रस्तुत करता है। प्रशासन भी चाहती है कि हमारे द्वारा किए जा रहे कार्यों को जनता के सामने पेश किया जाए। जो अब मीडिया द्वारा किया जा रहा है। हमारा प्रयास रहता है कि अखबारों द्वारा जो भी समस्याओं को उजागर किया जाता है उसको निष्पादन करें। अखबारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चलने वाली खबरों पर जिला प्रशासन का ध्यान रहता है। जिला प्रशासन की ओर से सही और विश्वसनीय खबरों पर तुरंत कार्रवाई भी की जाती हैं। ऐसे में मीडिया का सहयोग जिला प्रशासन के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि ताथ्ययुक्त खबरों को जनता के सामने पेश करें, ताकि जनता का मीडिया पर विश्वास बना रहे।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास अभिकरण निदेशक प्रेरणा दीक्षित ने सभी को प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि किसी भी अखबार का सम्पादकिए पेज बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। लोगों का विश्वास अखबारों पर बहुत है। इसीलिए किसी भी खबर को छापने से पहले उसकी सच्चाई की जांच करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस दौरान अपर समाहर्त्ता सुनिल कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने भी प्रेस दिवस के अवसर पर बधाई दी। 
इस दौरान पत्रकारों ने भी "रिपोर्टिंग व्यख्या: एक यात्रा" पर अपनी बात जिला प्रशासन के समक्ष रखी। 
बैठक में जिला के वरीय पदाधिकारी एवं मीडियागण उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment