Saturday, 2 November 2019

दिनांक-1 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1983

समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में बैंकर्स कमेटी के साथ बैठक की गयी।  
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि किसी प्रकार के बड़ा कैश की निकासी एवं जमा की जानकारी जिला प्रशासन को दें साथ ही प्रत्येक दिन बैंक में होने वाले निकासी एवं जमा से संबंधित जानकारी डीओ एवं आरो को दें। उन्होंने कहा कि बैंक के माध्यम से यदि किसी व्यक्ति के द्वारा एमसीएमसी का उल्लंघन करते हुए पाया जायेगा तो संबंधित बैंक एवं बैंक के कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने और भी कई महत्वपूर्ण निदेश दिए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, डीआरडीए निदेशक प्रेणा दिक्षित, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment