Wednesday, 13 November 2019

दिनांक- 13 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2013

किसी से डरें नहीं निर्भीक होकर मतदान करें...

कोई अगर डराने धमकाने का कार्य करता है तो इसकी सूचना दें...

- राजेश्वरी बी,जिला निर्वाचन पदाधिकारी

विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़े, अधिक से अधिक लोग अपने घरों से निकलकर मतदान करे।मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो इन सब को ध्यान में रखते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत रेलवे स्टेशन रोड,प्राथमिक विद्यालय में "स्वास्थ्य शिविर से मतदान केंद्र तक" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में आम जनों ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच करवायी।जरूरतमंद मरीजों के बीच निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 20 दिसंबर की तिथि आप सभी याद कर लें,इस तिथि को सबसे पहले अपने मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।आपका एक वोट बहुत ही बहमूल्य है किसी कीमत पर इसे व्यर्थ में नहीं जाने दें।वोट करना आपका अधिकार है।आपका अधिकार कोई भी आपसे नहीं छीन सकता है।आपका एक वोट देश,राज्य,जिला,समाज को सशक्त करने का कार्य करेगा।उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक बनें।जागरूक होकर अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर आपको अपने पक्ष में वोट करने के लिए डराने धमकाने का कार्य करता है तो ऐसे लोगों की सूचना जिला प्रशासन को दें जिला प्रशासन उक्त व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई करेगा उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर स्वस्थ होकर स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें अपने आसपास के लोगों को भी यह जानकारी दें। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की भी जानकारी अगर आपको जिला प्रशासन को देनी हो तो आप निशुल्क टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर दे सकते हैं।आपकी शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कहीं भी अगर आपको आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता दिखाई दे तो इसकी भी सूचना जिला प्रशासन को दें ताकि विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके।

लोगों को ईवीएम तथा वीवीपैट की दी गई जानकारी...

स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम "स्वास्थ्य शिविर से मतदान केंद्र तक" में आमजनो को ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बड़ी संख्या में लोगों ने ईवीएम तथा वीवीपैट के माध्यम से मतदान करने की पूरी प्रक्रिया को समझा।इस दौरान लोगों को बताया गया कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए वीवीपैट का प्रयोग सभी मतदान केंद्रों पर किया जाएगा।वीवीपैट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति वोट करने के उपरांत यह देख सकता है कि उनका वोट किसे मिला है।

एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरूक...

इस दौरान लोगों को एलईडी वैन के माध्यम से मतदाता जागरूकता से संबंधित वीडियो स्थानीय भाषा मे दिखाए गए। लोगों ने कहा कि हम सभी निश्चित रूप से 20 दिसंबर को अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे 20 दिसंबर के दिन हम सभी का सबसे पहला कार्य वोट देना होगा।वोट देने के उपरांत हम सभी कोई अन्य कार्य करेंगे।

स्वीप के तहत आयोजित इस कार्यक्रम प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, सिविल सर्जन दुमका, जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी उप निदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment