दिनांक-20 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2053
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्रों का स्वयं निरीक्षण करें एवं सभी मतदान केंद्रों में पेयजल,शौचालय,रैंप,विद्युत,चार्जिंग पॉइंट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।उन्होंने कहा कि विद्यालय भवनों के शौचालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। निर्वाचन कार्य को सुगमता पूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैसे मतदान केंद्र जिनके पहुंच पथ की स्थिति खराब है ऐसे मतदान केंद्रों के पहुंच पथ को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए ताकि मतदाताओं तथा मतदान संपन्न कराने गए दल को आने जाने में कठिनाई नहीं हो। उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर को दुमका जिला में मतदान किया जाना है। सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार के संशय की स्थिति नहीं रहे। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को भी निर्देश दिया है कि अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी व्यवस्था रहे इसे सुनिश्चित कर लें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं का अवलोकन किया गया।
No comments:
Post a Comment