Wednesday, 13 November 2019

दिनांक- 11 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2008

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा समाहरणालय परिसर, दुमका से मतदाता जागरूकता रथ एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता रथ पूरे दुमका जिले में घूमकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेगा, ताकि विधानसभा आम चुनाव 2019 में हर कोई अपना मताधिकार का प्रयोग करें। एलईडी वैन स्थानीय भाषाओं में मतदान से संबंधित शॉर्ट फिल्म लोगों को दिखाकर मतदान के लिए प्रेरित करेगा। मतदाता जागरूकता रथ दुमका जिला के प्रत्येक प्रखंड एवं चौक-चौराहा में प्रचार-प्रसार का कार्य करेगा। उन्होंने विशेष कर नये एवं दिव्यांग मतदाताओं से अपील किया है कि 20 दिसंबर को अपने बूथ में जाकर वोट अवश्य करें। अबतक जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है वे प्रपत्र-6 भरकर बीएलआे के पास जमा कर दें, ताकि मतदाता सूची में नाम जुड़ सके।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment