Friday, 22 November 2019

दिनांक-18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2027

विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी काठीकुंड रजनीश कुमार द्वारा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया।इस दौरान उन्होंने निदेश दिया कि सभी सुविधाएं दुरुस्त रहे,अगर मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई कमी है तो उसे ससमय पूरा कर लिया जाय। उन्होंने निदेश दिया कि सभी प्रकार के वाहनों की जांच बेहतर ढंग से की जाय।जांच के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाय।किसी कीमत पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय। आम लोगों को परेशानी नहीं हो इसका भी विशेष ख्याल रखा जाय।



No comments:

Post a Comment