Saturday, 23 November 2019

दिनांक-19 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2052

एनआइसी दुमका में विधानसभा चुनाव को लेकर पोलिंग पेर्सन्स का रेंडमाइजेशन हुआ। दुमका विधानसभा,शिकारीपाड़ा विधानसभा,जरमुंडी विधानसभा एवं जामा विधानसभा के लिए रेंडमाइजेशन किया गया जिसमे जिला निर्वाचन पदाधिकारी, चारों विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं कार्मिक सेल के प्रभारी उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में संपन्न किया गया। 1117 बूथ के लिए रेंडमाइजेशन किया गया। इसके साथ 10% अतिरिक्त पोलिंग पर्सन को भी रेंडमाइज करके विभिन्न विधानसभा वार चिन्हित कर दिया गया। 125% पोलिंग पेर्सन्स के विरुद्ध रेंडमाइजेशन किया गया जिसमें सभी बिंदुओं को ध्यान में रखा गया। कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइज किया गया होम ब्लॉक और पोस्टिंग ब्लॉक में पोस्टिंग न हो इसका ध्यान रखा गया।

No comments:

Post a Comment