Saturday, 2 November 2019

दिनांक-1 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1981

आज समाहरणालय सभागार में स्व पत्रकार संजय कुमार वर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती बबीता कुमारी एवं एएनआई के पत्रकार राहुल कुमार गुप्ता को उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी द्वारा मुख्यमंत्री वैवेविक (विवेकाधीन) निधि के तहत 1-1लाख रूपये का बैंक ड्राफ्ट सौंपा गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री जीवन बीमा योजना और पेंशन योजना शुरू की गई है। इसके लिए जरूरी है कि पत्रकार पीआरडी से अपनी अधिमान्यता प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वैवेविक (विवेकाधीन) निधि योजना के तहत स्व पत्रकार संजय कुमार वर्मा की धर्म पत्नि को एवं एएनआई के पत्रकार राहुल कुमार गुप्ता को 1-1 लाख रूपये की राशि बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से दी गयी है। 
कार्यक्रम के पश्चात स्व पत्रकार संजय कुमार वर्मा की पत्नी बबीता कुमारी एवं एएनआई के पत्रकार राहुल कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास एवं उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment