Friday 22 November 2019

दिनांक-15 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2026

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी के अध्यक्षता में सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसकी सूचना सी विजील एप के माध्यम से जिला प्रशासन को दे सकते हैं। जिसका निवारण 90 मिनट के अंदर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई आपके बिना सहमति के आप की प्रॉपर्टी पर प्रचार सामग्री लगाता है तो आप इस संबंध में शिकायत कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में सहयोग करने को कहा। उन्होंने ब्लड कैम्प लगा कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने को कहा। फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। आजकल के लोग सेल्फी से आकर्षित है उनके लिए सेल्फी प्वाइंट बनाकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास करें। 



No comments:

Post a Comment