दिनांक- 13 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2016
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष, दुमका में विधानसभा चुनाव के लिए गठित सभी कोषांगों के साथ समीक्षा बैठक किया गया। उपायुक्त ने कहा कि सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी अपने प्रभारी पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ प्रति दिन बैठक करें। सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों से अवगत कराया। जिस भी कोषांग में कर्मियों की संख्या कम है इसकी सूचना दें ताकि कर्मियों को जोड़ा जाए। उन्होंने जिला स्कूल में होने वाले प्रशिक्षण के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों को मिल रही मूलभूत सुविधाओं एवं प्रशिक्षण के संबंध में प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी से जानकारी ली।उन्होंने कहा कि सभी आरओ अपने अपने क्षेत्र के विभिन्न बुथों का निरीक्षण करें। बुथों में जरूरी सुविधाएं-पानी,बिजली एवं शौचालय उपलब्ध रहें।। उन्होंने वाहन कोषांग के पदाधिकारियों को निदेश दिया कि ससमय वाहनों का आकलन कर लें। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी का प्रशिक्षण ससमय कर लिया जाए। स्वीप के तहत जो भी प्रपत्र-6 भरकर जमा किये हैं उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ा जाए।
उन्होंने सभी कोषांगों के पदाधिकारियों से कहा कि आपको विधानसभा चुनाव में जो भी कर्तव्य दिए गए है।उसका निर्वहन पूरी तत्परता से करें।
बैठक में सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment