Saturday 23 November 2019

दिनांक-18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2041

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा झारखंड राज्य अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालय, सरकारी संस्थान एवं शिक्षण संस्थान आदि परिषद को "तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित" किया गया है। उक्त क्रम में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार विभाग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत सभी मतदान केन्द्र "तंबाकू मुक्त क्षेत्र" घोषित किए गए हैं। सभी मतदान केंद्र परिसर में किसी प्रकार का तंबाकू पदार्थ यथा सिगरेट, बीड़ी, खैनी, गुटखा, पान मसाला ,जर्दा इत्यादि का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने इसे शत प्रतिशत लागू करने का निदेश दिया। उन्होंने ने इस संबंध में सभी मतदान केंद्रों पर साइनेज लगाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि तम्बाकू के दुष्परिणाम के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment