Saturday, 23 November 2019

दिनांक-22 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2073

निदेशों का पालन नहीं करने वाले या लापरवाही बरतने वाले पर होगी कार्रवाई...

इंडोर स्टेडियम दुमका में सेक्टर पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं पारदर्शी रुप से संपन्न कराने में हम सभी का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है।उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि कोई भी समस्या हो तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दें। मतदाता के साथ आपका व्यवहार बेहतर हो। मतदान केंद्र के आसपास किसी प्रकार के असामाजिक तत्व द्वारा विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न की जाती है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम और वरीय पदाधिकारियों को दें। हर छोटी-छोटी सूचनाओं पर ध्यान दें। सेक्टर पुलिस पदाधिकारी तथा सेक्टर पदाधिकारी मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं को जांच लें तथा अगर किसी प्रकार का कोई संशय हो तो उसे दूर कर ले।जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उसका पालन करें।उन्होंने कहा कि जो भी निदेशों का पालन नहीं करेगा या लापरवाही बरतेगा उनके विरुद्ध विधिसम्मत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अपने कर्तव्य के दौरान गंभीर रहें पूरी तत्परता से जो भी कार्य आपको चुनाव के दौरान दिए गए हैं उसका निर्वहन करें।

No comments:

Post a Comment