Saturday, 23 November 2019

दिनांक-22 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2072

टोकन सिस्टम के माध्यम से मतदाता करेंगे वोट...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि वैसे मतदान केंद्र जहां मतदाताओं की संख्या 1000 से अधिक है,वहां मतदाता टोकन सिस्टम से वोट कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में क्यू मैनेजमेंट हेतु इसे इंट्रोड्यूस किया गया है। मतदाताओं को अधिक देर कतार में खड़ा नहीं रहना पड़े,इसे ध्यान में रखते हुए 1000 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केंद्र में इसे लागू किया जाएगा। कोई भी मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर टोकन प्राप्त कर सकता है तथा उनकी बारी आने तक वे अन्य कार्य भी कर सकते हैं अगर किसी कारणवश उन्हें मतदान केंद्र पहुंचने में देरी हो जाती है तो वे मतदान हेतु निर्धारित समय अवधि में टोकन दिखाकर प्राथमिकता के आधर पर बिना कतार लगे मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि एक बार जारी किया गया टोकन दोबारा जारी नहीं किया जाएगा उसे नष्ट कर दिया जाएगा।1000 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले सखी बूथ एवं मॉडल मतदान केंद्रों पर भी यह सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि शिकारीपाड़ा में सबसे अधिक 1000 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केंद्र हैं।जरमुंडी में 25, दुमका में 81,जाम में 31 बूथ है।

No comments:

Post a Comment