Friday, 22 November 2019

दिनांक-18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2034

वोट डालने जाना है...अपना फर्ज निभाना है...

विधानसभा चुनाव के लिए 20 दिसंबर को दुमका जिले में मतदान प्रस्तावित है। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है।स्वीप कैलेंडर तैयार कर प्रतिदिन जिले में कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहे इसे ध्यान में रखते हुए जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। कई प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मतदाताओं को 20 दिसंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में रामगढ़ प्रखंड के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।स्थानीय महिलाओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधी नारे लगाकर लोगों से मतदान करने की अपील की।इस दौरान सभी ने मतदान करने की शपथ भी ली।


No comments:

Post a Comment