Friday 22 November 2019

दिनांक-14 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2019

बाल दिवस के मौके पर डीसी ने बच्चों को पुरस्कृत कर बढ़ाया हौसला

बाल दिवस के मौके पर दुमका के संप्रेक्षण गृह में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले बच्चो ने बाल दिवस मनाया।इस मौके पर संप्रेक्षण गृह के बच्चों ने गीत संगीत,चित्रकला,भाषण के अलावे एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।इस दौरान जिले के उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बच्चों के पुरुस्कार देकर बच्चो को एक बेहतर जिंदगी जीने की अपील की। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जाने अनजाने हुई भूल को सुधारने का एक बेहतर मौका यहाँ मिलता है।उन्होंने कहा कि कई ऐसे देश मे उदाहरण है जहाँ बच्चो को कई कठिन दौर से गुजरते है लेकिन इसमें कई ऐसे बच्चे भी बेहतर कार्य कार्य कर एक प्रेरणा का स्रोत बन जाते है।उन्होंने कहा कि ये एक चुनौती है सिर्फ बच्चो के लिए नही बल्कि मा बाप के लिए कि बच्चों की जिंदगी को कैसे एक बेहतर मुकाम दे सके।उन्होंने कहा कि आज कल स्कूल जाने वाले बच्चे के हाथों में मोबाइल रहता है और यू ट्यूब के जरिये कुछ गलत चीजो पर इन माशूमों का ध्यान खींच लेते है।ऐसे में मा बाप को ध्यान देने की जरूरत है ताकि ऐसे बुरे लतों से बचाया जा सके।साथ ही अभिभावक को अपने बच्चों के साथ एक दोस्त बनकर उन्हें सही दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित कर सके।यही नही बच्चो को पढ़ाई के लिए एक अलग से यू ट्यूब की ओर ध्यान दिलायें ताकि बच्चे एक अनुशासत्मक तरीके से बेहतर जिंदगी का निर्माण कर सके।उन्होंने कहा कि संप्रेक्षण गृह में करीब 70 -75 बच्चे कई जिले से किसी न किसी मामले में यहां रखा गया है।इन बच्चों में हुनर भी है और यहां बेहतर माहौल और मौका भी है।ताकि बच्चे कि जिंदगी को एक सही दिशा देकर एक बेहतर मुकाम बना सके।यहाँ बच्चे सही दिशा में बढ़ रहे है बच्चो को परामर्श देने और शिक्षा देने के लिए शिक्षक भी नियुक्त की गई है।पेटिंग और म्यूज़िक शिक्षक की भी डिमांड की जा रही है।प्रशासन उसे भी गंभीरता से लिया है। उन्होंने संप्रेक्षण गृह के बच्चों को सभी प्रकार के सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिया। उन्होंने यहाँ की व्यवस्था को देख धन्यवाद दिया।इधर डीएलसे सचिव विश्वनाथ भगत ने बच्चों का हौसला अफजाई कर बेहतर जिंदगी जीने की सलाह दी।ऐसे किसी कार्य को ना करने की सलाह दी जो गलत हो।उन्होंने अपने हुनर को निखार कर समाज के लिए प्रेरणादायक बनने का सलाह दी।इस दौरान डीसी राजेश्वरी बी ने सम्प्रेषण गृह का अवलोकन कर एसडीपीओ पूज्य प्रकाश से जानकारी भी लिया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के उपायुक्त सह प्राधिकार के उपाध्यक्ष राजेश्वरी बी ,प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत,समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार साह,जेजेबी अध्यक्ष कुमार प्रभात,शकुंतला देवी,लॉयर प्रदीप कुमार सिंह परामर्शदाता दशरथ महतो,शिक्षक अरविंद कुमार,दीनानाथ प्रसाद,गृहपति अब्दुल गफ्फार, के अलावे पीएलवी नितिन कुमार,मिलु रजक,और रानी कुमारी सहित बाल संप्रेक्षण गृह के बच्चे मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment