Wednesday, 13 November 2019

दिनांक-3 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1987

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव के अर्ध निर्मित मकान से शनिवार की सुबह दुमका पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। दुमका पुलिस की सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना होने से पहले ही विस्फोटक का जखीरा बरामद कर लिया।यह विस्फोटक सामग्री एक अर्धनिर्मित मकान में छिपा कर रखा गया था। पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने एसडीपीओ पूज्यप्रकाश के नेतृत्व में इंस्पेक्टर संजय मालवीय के साथ पुलिस की टीम बनाकर छापामारी की और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया।छापामारी में 100 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 795 पीस जिलेटिन को बरामद किया है।पुलिस ने इस मामले में शहरपुर गांव के अनवारूल अंसारी और हाँसापाथर गांव के बड़का मियां उर्फ सिराजुल विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम 113/ 19 धारा 286/ 35 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment