Saturday, 11 April 2020

दिनांक- 11अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-325

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते घोषित लॉकडाउन में लोगों को घर पर ही डॉक्टरों की सलाह व उपचार उपलब्ध हो रहें हैं। जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले में टेलीफोनिक चिकित्सीय सलाह शुरू किया गया है। जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का सहयोग लिया गया है।
प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा ने बताया कि घर बैठे ही लोगों को विभिन्न रोगों के उपचार के लिए फोन पर चिकित्सीय सलाह व उपचार की सुविधा दी जा रही है। 
नेत्र रोग विशेषज्ञ, सामान्य सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आर्थोपेडिक विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ली जा रही हैं। लोग सुबह 10.00 बजे शाम 07:00 बजे चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं। चिकित्सीय सलाह के लिए इन नंबरों 7488149791,9431164805,9430158338,7033651791
9661204362,7033651791,7717794056,7004241379 पर संपर्क कर सकते हैं।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment