Wednesday, 8 April 2020

दिनांक- 06 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-306

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश की अध्यक्षता में वरीय अधिकारियों के साथ कोरोनावायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए पूरे जिले में सहिया, सेविका एवं वार्ड सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग किया जाएगा। ताकि कोई भी व्यक्ति कोरोनावायरस के संक्रमण के चपेट में न आए। सभी स्क्रीनिंग करने वाले वालेंटियरों को पर्याप्त मात्रा में मास्क, ग्लब्स एवं सैनीटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए सभी वालेंटियर के लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि सर्वे से पूर्व सभी वालेंटियर का इंडोर स्टेडियम में ट्रेनिंग कराया जाए।
सभी बीडीओ एवं थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भ्रमण करेंगे। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर मुख्यालय से संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि ध्यान रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहे। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला में चल रहे वाहनों का गाड़ी संख्या रजिस्टर में संधारित करें। कोई भी व्यक्ति जिला से बाहर न जाए और न ही किसी को जिला में प्रवेश करने दिया जाए।



No comments:

Post a Comment