Wednesday 8 April 2020

दिनांक- 07 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-309


समाहरणालय परिसर से गर्म भोजन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गर्म भोजन रथ को उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा हरी झंडी दिखाकर लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रवाना किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं इसकी रोकथाम के लिए पूरे देश को आगामी 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन किया गया है। इस मुश्किल घड़ी में जिला प्रशासन, दुमका की पहल से मजदूर,आर्थिक रूप से कमजोर-वंचित तथा असहाय लोगों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निदेशानुसार मजदूर,आर्थिक रूप से कमजोर-वंचित तथा असहाय लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। यह मील्स ऑन व्हील्स मोबाइल एप्प है। इसके जरिए लोग भोजन के लिए संपर्क कर सकते हैं। इन वाहनों के माध्यम से प्रतिदिन हजारों लोगों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। लॉक डॉउन की अवधि के दौरान किसी को भी भोजन का दिक्कत ना हो इसी उद्देश्य के साथ जिला प्रशासन द्वारा गर्म भोजन आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह वाहन जिले के सुदूर गांव तक गरीब, जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराएगा। सभी को रूट चार्ट उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से जिले के कोने कोने में ससमय भोजन पहुंचे इसे सुनिश्चित किया जाएगा।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment