Tuesday 14 April 2020

दिनांक- 14 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-341

3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि को अगले 19 दिन के लिए बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि दुमका जिला में लॉकडाउन पालन कराया जा रहा है और यहां के लोग भी लोकडाउन को गंभीरता से लेते हुए निदेशों का अनुपालन कर रहे हैं। यहां के जनता, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी सभी मिलकर लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग दे रहे हैं। कई लोग हैं जिन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया उनपर कार्रवाई भी की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा लोगों में लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है जिस पर चर्चा की गई है कि लोगों को लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती पूर्वक कराया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर नहीं निकले, केवल आवश्यक कार्य के लिए ही निकले। जिला प्रशासन द्वारा लोगों के जरूरत के सामान उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निशुल्क होम डिलीवरी का प्रावधान प्रखंड स्तर पर रखा गया है। यह जनता के लिए एक बहुत ही अच्छी सुविधा है इससे जनता को अनावश्यक बाहर निकलने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि घर पर ही रहे और मास्क का उपयोग करें। जरूरी नहीं है कि मास्क बाजार से खरीदे हुए हो जनता अपने घर पर ही मास्क बना सकती है। 

No comments:

Post a Comment