Thursday, 23 April 2020

दिनांक- 22 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-363

डिजिटल कंटेंट के माध्यम से घर में ही बच्चों को मिलेगी शिक्षा...

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण महामारी की वजह से सभी विद्यालय बंद हैं,साथ ही शैक्षणिक गतिविधियां भी बंद है। उन्होंने कहा कि तालाबंदी की अवधि विस्तार हुई है तथा लंबे समय से बच्चे घर पर ही रह रहे हैं। निश्चित रूप से उनकी पढ़ाई भी बाधित हुई है।राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के द्वारा इन सभी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा की व्यवस्था बच्चों के घर तक ले जाने का निर्णय लिया गया है।इस संबंध में विभाग द्वारा डिजिटल कंटेंट भी जारी किया गया है। इस डिजिटल कंटेंट को मोबाइल फोन,टेबलेट,लैपटॉप,डेस्कटॉप आदि गैजेट के द्वारा सभी बच्चों के घरों तक ले जाने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारी,कर्मी का दायित्व निर्धारण किया गया है उन्होंने कहा कि इसकी निगरानी के लिए भी कई स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं जो क्लस्टर स्तर, ब्लॉक स्टार,डिस्ट्रिक्ट स्टार तथा राज्य स्तर पर एक्टिव रहेंगे। हर बच्चे तक डिजिटल कंटेंट को पहुंचाना जिला प्रशासन का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि "डीजी साथ" इस कार्यक्रम का नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जाएगा।बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा इस तालाबंदी की अवधि के दौरान पहुँचाया जाएगा। घर के अंदर ही बैठकर बच्चे डिजिटल कंटेंट के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हर बच्चे इस डिजिटल कंटेंट के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करेंगे।

No comments:

Post a Comment