Wednesday 29 April 2020

दिनांक- 29 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-378

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के मलूटी में स्तिथ दीदी किचन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिले में 323 मुख्यमंत्री दीदी किचन संचालित है। दीदी किचन को संचालित करने हेतु पंचायत स्तर से भी राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने दीदी किचन के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी हासिल की साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, हाथ धोने की समुचित व्यवस्था कराने आदि पर विशेष ध्यान देते रहने की बात कही। वही उपायुक्त ने भाेजन करने आए लाेगाें से भी बात की। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा इस महामारी से बचाव के लिए अपने घराें मे रहकर सरकार और प्रशासन का साथ दें। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार जिला योजना पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment