Tuesday, 14 April 2020

दिनांक- 14 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-340

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने शिकारीपाड़ा प्रखंड स्थित मोहुलपहाड़ी क्रिस्चियन अस्पताल में कोविड-19 को लेकर बनाये गये आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थित किये गये तमाम चिकित्सीय व्यवस्था और सुविधा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल चिन्हित किया गया है एवं उसके अतिरिक्त बेड की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए मोहुलपहाड़ी क्रिश्चियन अस्पताल का उपयोग किया जाएगा। इस अस्पताल में करीब 100 बेड की व्यवस्था है। अस्पताल में कोरोना पोजिटिव मरीजों के लिए अलग सेक्शन बनाया जाएगा एवं संदिग्धों के लिए अलग सेक्शन बनाया गया है। उन्होंने चिकित्सकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, ताकि आने वाले समय में लोगों को जिला स्तर पर बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। कोविड-19 के लिए मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सकों के साथ-साथ एएनएम और सफाईकर्मियों आदि की समुचित सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था का निरीक्षण किया। चिकित्सीय उपकरण और दवा की उपलब्धता पर भी उपायुक्त व सिविल सर्जन ने चर्चा की। उपायुक्त ने विधि-व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये। आइसोलेशन वार्ड बनाये जाने के पूर्व पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज किया गया है। वार्ड में मरीजों को पहुंचाने के लिए व्हीलचेयर, स्टेचर की व्यवस्था भी की गयी है। इस मौके पर अपर समाहर्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, शिकारीपाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे






No comments:

Post a Comment