Wednesday, 15 April 2020

दिनांक- 15 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-345

अंजुमन इस्लामिया सह मदरसा कमेटी जामा मस्जिद दुमका के निर्णय अनुसार यह तय किया गया है कि मस्जिद में जुमा और पंचगाना,पंचवक्ता नमाज जो कोविड-19 के कारण बंद था। भारत सरकार के लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाया गया है। यह निर्णय लिया गया कि इस माह रमजान का महीना भी शुरू हो रहा है इस बाबत यह फैसला लिया गया है कि रमजान के महीने में 3 मई तक मस्जिद में किसी प्रकार की नमाज तारबी जमात के साथ नहीं अदा की जाएगी। 
अंजुमन इस्लामिया सह मदरसा कमेटी द्वारा लोगों से अपील किया गया है कि भारत सरकार द्वारा निर्देशित सोशल डिस्टेंस निर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने घरों में रहकर इबादत करें।किसी भी सूरत में आप अपने घरों में या किसी अन्य जगहों पर लॉक डाउन की अवधि में जमात के साथ नमाज या तराबी अदा नहीं करें।

No comments:

Post a Comment