Tuesday, 14 April 2020

दिनांक- 11अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-328

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने रामगढ़ प्रखंड स्तिथ दीदी किचन, क्वारंटाइन सेंटर, दाल-भात केंद्र का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने उच्च विद्यालय नोनीहाट मे बने क्वारंटाइन सेंटर पहुचकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस क्वारंटाइन सेंटर में सबसे अधिक लोगो को रखा गया है। इस सेंटर में अन्य जिला एवं राज्यों से आए हुए 35 लोगों को रखा गया है। उपायुक्त ने सभी को दो-दो मीटर सोशल डिस्टेंस का पालन करने का सुझाव दिया । कोरेन्टाइन किए गए लोगों का हालचाल जाना और उन्हें मिलने वाली आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। उपायुक्त ने वहां प्रतिनियुक्त कर्मियों को बुनियादी सुविधाओं को बहाल रखने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा क्वारंटाइन सेंटर की नियमित साफ-सफाई बिजली एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता की स्थिति को जाना। उन्होंने पाया कि क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को आवश्यक सुविधाएं मिल रही है और वो लोग जागरूक है। साथ ही साफ-सफाई का भी व्यापक प्रबंध करने का निदेश सेंटर इंचार्ज को दिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण किया। उन्होंने दीदी किचन के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी हासिल की साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, हाथ धोने की समुचित व्यवस्था कराने आदि पर विशेष ध्यान देते रहने की बात कही। वही उपायुक्त ने भाेजन करने आए लाेगाें से भी बात की। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा इस महामारी से बचाव के लिए अपने घराें मे रहकर सरकार और प्रशासन का साथ दें। 




No comments:

Post a Comment