Tuesday 14 April 2020

दिनांक- 14 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-339

आने वाले दिनों में भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की जरूरत है...

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश में बढ़ते जा रहा है।राज्य में भी कुछ मरीजों को चिन्हितिकरण किया गया है। लोगों की सजगता और सतर्कता के कारण अब तक दुमका में एक भी मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है।कुल 8 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं।नए सैंपल फिर से जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा अधिक से अधिक सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है।अब तक एक भी ऐसे लोगों की पहचान नहीं हुई है जिनमें कोरोना के लक्षण मिले हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में मीडिया के प्रतिनिधिगण,जनप्रतिनिधिगण, समाज के वरिष्ठ नागरिकगण तमाम दुमकावासियों का सहयोग जिला प्रशासन को मिल रहा है। लॉक डाउन के शुरुआती दौर में जिला प्रशासन को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।लेकिन लॉक डाउन के कुछ दिन बाद से ही लोग अपने अपने घरों में रहने लगे। बेवजह सड़कों पर निकलना बंद कर दिया। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना शुरू कर दिया। उपायुक्त ने कहा कि इस संक्रमण से रोकथाम में सोशल डिस्टेंसिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है।हम सभी को आने वाले दिनों में भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की जरूरत है।

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि3 मई तक पूरी तरह से लॉक डाउन के नियमों को हम सभी को पालन करना है। जिला प्रशासन द्वारा पूरी शक्ति से इसकी निगरानी की जाएगी।लॉक डाउन के नियम को तोड़ने वाले के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में जिला प्रशासन की कड़ी नजर होगी। सीमावर्ती क्षेत्रों में स्क्रीनिंग की पूरी व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने आम जनों से अपील किया है कि बेवजह सड़कों पर नहीं निकलें।कहा कि कई ऐसे ही आवेदन प्राप्त हो रहे हैं जिसमें बाहर फंसे लोगों को लाने के लिए अनुरोध किया जा रहा है।ऐसे लोगो से अनुरोध है कि वे कुछ दिन जहां हैं वहीं रहें और अपना विशेष ख्याल रखें। विभिन्न राज्यों में दुमका जिले के लोग रह रहे हैं तथा इस लॉक डाउन के कारण वह घर नहीं आ सके हैं। ऐसे लोगों को जिला प्रशासन द्वारा संबंधित राज्य के कंट्रोल रूम से बात कर राशन एवं आवश्यक सामग्रियां पहुंचाई जा रही है। आगे भी ऐसे लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होने दी जाएगी।

उन्होंने जिलावासियों से अपील किया है कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें।होम डिलीवरी सर्विस का लाभ लें। जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड स्तर तक होम डिलीवरी सेवा की व्यवस्था की गई है सामग्री के होम डिलीवरी के लिए किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जा रहा है। मेडिकल इमरजेंसी हो तभी अपना घरों से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आप सभी ने इतने दिनों तक जिला प्रशासन का साथ दिया है।मुझे विश्वास है कि आगे भी आपका सहयोग जिला प्रशासन को मिलेगा। बेवजह सड़कों पर निकलने से आप सिर्फ ना अपनी जान बल्कि अपने परिवार, अपने समाज और पूरे जिले वासियों को खतरे में ला सकते हैं।आपका सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है।

No comments:

Post a Comment