Friday, 10 April 2020

दिनांक- 11 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-324

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जनधन खाते से पैसा निकालने के क्रम में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सुनिश्चित नहीं कराने के लिए शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया जरमुंडी तथा शाखा प्रबंधक इलाहाबाद शाखा लक्ष्मीपुर जामा से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस क संक्रमण पूरे विश्व में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है।कोरोनावायरस के प्रसार को देखते हुए समूचे भारतवर्ष में तालाबंदी की गयी है।इस अवधि में सभी नागरिकों को सोशल डिस्टेंस बनाकर रहना है। उन्होंने कहा कि आपके शाखा में सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं होने के कारण किसी एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से जिले के कई नागरिक इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। यह लापरवाही डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के प्रतिकूल है। उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें।

No comments:

Post a Comment