Tuesday 28 April 2020

दिनांक- 28 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-376


काठीकुंड प्रखंड के आस्ताजोरा पंचायत अंतर्गत मधुबन गांव की निवासी धपरी देवी भीख मांग कर अपना जीवन यापन करती है। परंतु लॉक डाउन के कारण कहीं जा नहीं पा रही हैं। जीवन यापन में आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण कठिनाई हो रही है इस आशय की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित की गई है। 

वस्तुस्थिति की पड़ताल जिला प्रशासन दुमका द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी काठीकुंड से कराई गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी काठीकुंड द्वारा बताया गया है कि धपरी देवी अपने मायके में बहन के साथ रहती है। इनकी बहन समरी घटवालीन है। लाल राशन कार्ड परिवार के मुखिया के नाम यानी समरी घटवालीन के नाम से निर्गत है। कार्ड में परिवार सूची में धपरी देवी एवं उनके दिव्यांग पुत्र फूरके राय का नाम अंकित है। इस कार्ड के आधार पर फरवरी, मार्च एवं अप्रैल माह का राशन उठाव किया गया है। धपरी देवी को विधवा पेंशन भी स्वीकृत है। धपरी देवी के दिव्यांग पुत्र को दिव्यांग पेंशन स्वीकृत है। जिसका अप्रैल माह तक का भुगतान कर दिया गया है। एसईसीसी डाटा के अनुसार परिवार की मुखिया समरी घटवालीन को भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत आवास का निर्माण कराया गया है। इनके द्वारा मुर्गी, बकरी आदि का भी पालन किया जाता है। दिनांक 25/04/2020 को प्रखंड विकास पदाधिकारी काठीकुंड द्वारा धपरी देवी को 20 kg चावल, 4kg दाल, 2 kg चना, 1 लीटर तेल,1kg चीनी, 6 पीस साबुन, 200 ग्राम हल्दी पाउडर, 5 kg आटा एवं 2200 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। ज्ञात हुआ है कि हाल के दिनों में धपरी देवी को अपनी बहन से मनमोटाव हो गया है। इस आलोक में धपरी देवी को भी जिला प्रशासन द्वारा भीमराव अंबेडकर आवास की भी स्वीकृति दी गई है। दिनांक 27/04/2020 को धपरी देवी के दिव्यांग पुत्र के बैंक खाता में ₹6000 अवशेष उपलब्ध थे। धपरी देवी की आर्थिक स्थिति भिक्षाटन के लायक नहीं रहते हुए भी भिक्षाटन किया जाता है। भिक्षाटन एक सामाजिक बुराई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी काठीकुंड द्वारा भिक्षा नहीं मांगने हेतु काउंसलिंग भी किया गया है।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment