Thursday 23 April 2020

दिनांक- 21अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-359


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि किसानों को खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें। किसानों को फसल लगाने के लिए किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो करें। केसीसी के तहत उन्हें ऋण प्रदान करें। लगने वाली फसलें धान, सब्जी, मक्का, दलहन, मछली पालन एवं गाय पालन आदि के उत्पादन के लिए किसानों को केसीसी के तहत ऋण प्रदान करें। किसानों को माइकिंग के जरिए प्रचार प्रसार कर उन्हें खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें। अधिक से अधिक किसानों का फसल बीमा करवाएं। उन्होंने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के किसानों का पास निर्गत करें ताकि उन्हें आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। बीज उर्वरक, मशीनरी सामग्री की दुकानों को खुलवाया जाए, ताकि किसानों को खेती करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है। इसे ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन का किसी प्रकार से उल्लंघन ना हो। किसानों को फेस मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए खेतों में काम करने के लिए कहे। कार्य करते समय सभी किसान सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखेंगे।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment