दिनांक- 18 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-351
उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा खाद्यान्न वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न इस विषम एवं आपात परिस्थिति में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज अंतर्गत व्यवसायी एवं राइस मिल के संचालकों ने जरूरतमंदों के सहयोग के लिए जिला प्रशासन को खाद्यान्न उपलब्ध कर सहयोग किया है। यह तीनों खाद्यान्न वाहन जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराएगा। व्यवसायों द्वारा 64 क्विंटल चावल, 180 किलोग्राम दाल, 300 किलोग्राम चूड़ा, 5 कार्टून बिस्किट, 6 कार्टून सरसों तेल एवं 10 कार्टून साबुन दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों के बीच इन खाद्यान्नों का वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट विलुम, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, दुमका चेम्बर ऑफ कामसॅ एण्ड इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष मुस्ताक अली (खोकनदा), सचिव मनोज कुमार घोष ,संरक्षक सियाराम घिड़िया , संजय भलोटिया, प्रवीण मेहारिया, मनोज अग्रवाल गोयल ,सुनील कोठरीवाल ,मनोज अग्रवाल , पवन भलोटिया ,राजीव हेतमपुरीया मनोज भलोटिया राजेश मेहारिया ,जीवन मुकीम, रितेश मेहारिया आदि उपस्थित थे।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment