Thursday, 16 April 2020

दिनांक- 16 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-350

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के बाहर #Lockdown के कारण फंसे झारखण्ड के लाखों श्रमिकों को सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोबाइल एप्प लांच किया। मुख्यमंत्री ने कहा एप्प में श्रमिक अपना विवरण दर्ज कर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सहायता का लाभ ले सकेंगे। एप्प के माध्यम से सरकार श्रमिकों का पूरा विवरण लेगी। यथा- मजदूरों का बैंक एकाउंट न., आधार न., उनका लोकेशन, पता। श्रमिकों का पूर्ण विवरण एकत्र करने व सत्यापन के पश्चात उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि हस्तांतरित करेगी। एप्प के माध्यम से #Jharkhand सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिकों तक एक सप्ताह के अंदर पहुंच बनाने का लक्ष्य तय किया है। सरकार प्रवासी श्रमिक भाईयों के बैंक एकाउंट में सहायता राशि हस्तांतरित करेगी। 
एप्प को https://covid19help.jharkhand.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।


1 comment:

  1. Hacking attempts are a nightmare to every user and can cost much to a user if it takes place. Blockchain has experienced hacking attempts in the past despite having tight security. If you don’t want to be the next victim, you should always Blockchain Customer Support NUmber keep your password secure and confidential and enable Blockchain 2fa. In case, you experience any trouble, call directly to the experts who are there to guide you. You can always call on Blockchain customer care number which is always functional and the team is ready to guide you at every step.

    ReplyDelete