Wednesday, 8 April 2020

दिनांक- 4 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-299

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों एवं बाजार समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए कहा कि बाजार में कोई भी सामान की कमी नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए स्टॉक की जांच कर ले। सभी सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे,इसे सुनिश्चित करें। किसी भी परिस्थिति में विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो,लोगों को कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए।कालाबाजारी करने वाले लोगों पर विधिसम्मत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बाजार में ड्राई राशन जैसे सत्तू,चूड़ा,गुड इत्यादि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एक कमेटी बनाई जाएगी,जो बाजार में सामग्रियों की उपलब्धता पर नजर बनाए रखेगी।

No comments:

Post a Comment