Wednesday, 8 April 2020

दिनांक- 4 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-301

जिला प्रशासन की संवेदनशीलता का एक बेहतर उदाहरण...

उपायुक्त ने लिया त्वरित संज्ञान...

आकस्मिक परिस्थिति में कोरेनटाईन सेंटर में रखे व्यक्ति को गाड़ी के माध्यम से भागलपुर भेजा गया...

भागलपुर के रहने वाले रोहित कुमार यादव को जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा के कोरेनटाईन में रखा गया था। रोहित कुमार यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सरैयाहाट को अवगत कराया कि 3 अप्रैल को अपराहन 4:00 बजे उनकी मां का निधन हो गया है तथा श्राद्ध कर्म आदि निष्पादन हेतु उन्हें घर जाना अति आवश्यक है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पूरी घटना से उपायुक्त राजेश्वरी बी को अवगत कराया। उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला दंडाधिकारी भागलपुर से बात की एवं पूरे मामले की जानकारी दी। इसके उपरांत रोहित कुमार यादव के स्वास्थ्य की जांच की गई।जांच प्रतिवेदन,सभी आवश्यक दस्तावेज एवं सुरक्षा बल के साथ वाहन के माध्यम से उन्हें भागलपुर के लिए विदा किया गया।

No comments:

Post a Comment