Sunday, 19 April 2020

दिनांक- 18 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-352

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा नोबेल कोरोनावायरस कोविड-19 को विश्वव्यापी महामारी घोषित किया गया है। संपूर्ण भारतवर्ष में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। झारखंड राज्य में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिले में कोविड-19 महामारी के संभाव्य प्रसार को ध्यान में रखते हुए दुमका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (DMCH) में केवल कोविड-19 के मरीजों का ही उपचार किया जाएगा। लॉक डाउन अवधि में सामान्य एवं अन्य मरीजों के उपचार हेतु वैकल्पिक अस्पताल चिन्हित किया गया है, ताकि मरीजों में कोविड-19 के संक्रमण का खतरा नहीं बने। उन्होंने कहा कि पिछले साल 8 महीने पूर्व ही इस कॉलेज की शुरुआत की गई है इसी वजह से कॉलेज में प्रयोगशाला पूर्ण रूप से नहीं है। प्रयोगशाला के निर्माण हेतु कार्य प्रारंभ कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जल्द ही प्रयोगशाला का निर्माण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में उपकरणों की सुविधा कम होने के कारण अन्य जिलों से समन्वय बनाकर हमें काम करना है। हर कार्य की प्रतिपुष्टि स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है।

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जिले में 206 दीदी किचन संचालित है जिसमें करीब 15000 लोग प्रतिदिन भोजन का सेवन कर रहे है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से दीदी किचन संचालित है और काफी लंबे समय तक संचालित किया जाना है। दीदी किचन में सहयोग हेतु जिला प्रशासन को सूचना प्राप्त हुई थी जिसके उपरांत मिलों एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स को मदद हेतु निवेदन की गई थी। इसी क्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं मिलो ने चावल, दाल, चूड़ा, बिस्किट इत्यादि दान स्वरूप दीदी किचन को दिया है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि राशन को पंचायत स्तर पर कुछ मात्रा में दीदी किचन में उपलब्ध कराया जाए।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment