Tuesday, 14 April 2020

दिनांक- 12 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-332


जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन खिलाया जा रहा है

दुमका जिला के सभी 206 पंचायतों में संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन द्वारा प्रतिदिन लगभग 20000 से अधिक लोगों को मुफ्त भोजन खिलाया जा रहा हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी पंचायतों में जेएसएलपीएस की दीदीयां निशुल्क भोजन करा रही हैं। मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत स्वयं सहायता समूह तथा ग्राम संगठनों की दीदियों द्वारा गोपीकांदर 932, रानेश्वर 2714, रामगढ़ 1782, दुमका-2693, मसलिया 2530, सरैयाहाट-2356, शिकारीपाड़ा-2080, जरमुंडी-2173, काठीकुंड 1255, जामा-1643 जरूरतमंद असहाय लोगों को निशुल्क भोजन कराया गया। दीदियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
साथ ही सखी मंडल की दीदियों द्वारा सभी गांव में कोरोनावायरस से बचाव हेतु लॉक डाउन तथा सोशल डिस्टेंस के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment