Thursday, 16 April 2020

दिनांक- 16 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-348

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने रानीश्वर प्रखंड में क्षेत्रभ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नोबेल कोरोनावायरस का संक्रमण पूरे विश्वभर में काफी तेजी से प्रसार हो रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। नोबेल कोरोनावायरस का संभावित संक्रमण एवं प्रसार को देखते हुए राज्य/केंद्र सरकार द्वारा पूर्णतया तालाबंदी की स्थिति को अधिसूचित किया गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रशासन सर्तक हो चुका है और आम लोगों ने जागरूकता का परिचय देते हुए अपने आप को घरों में कैद कर लिया है। आम लोगों का घर से बाहर निकलना बंद हो गया है। चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर लोगों को उठकबैठक कराते हुए सजा के रूप में चेतावनी भी दी गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक किया गया है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में सन्नाटा पसर गया है। सरकार के निर्देशों के अनुपालन को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। शहरी क्षेत्र से लेकर प्रखंड मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों को भ्रमण कर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। इसके लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। नियमों के उल्लंधन पर कार्रवाई का निर्देश दिया जा रहा है। उपायुक्त राजेश्वरी बी क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही हैं। दवा, खाद्यान और सब्जी लेने के लिए जरूरतमंद लोग दुकान तक पहुंच रहे हैं। इधर कोरोना के रोकथाम के लिए राशन, सब्जी, गैस को घर तक पहुंचाने का काम जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार व जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment