Monday, 20 April 2020

दिनांक- 20 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-354

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए संपूर्ण भारतवर्ष में तालाबंदी (लॉक डाउन) अधिसूचित है। लॉक डाउन अवधि में सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हुए आम नागरिकों को उनके रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराया जाना है। कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण कई ग्राहक अन्य घरेलू सामान लेने के लिए दुकानों में जाने से हिचकिचाते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ता मामले मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा "सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम" प्रारंभ किया गया है।इस कार्यक्रम के तहत आपूर्तिकर्ताओं/आउटलेट को वेबसाइट www.surakshastore.com पर अपना पंजीकरण कराना होगा।पंजीकरण के पश्चात उन्हें अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर संबंधित आपूर्तिकर्ता/आउटलेट्स को आपूर्ति की मंजूरी प्राप्त करनी होगी।पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग हेतु जिले के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग को मनोनित किया गया है।

No comments:

Post a Comment