Wednesday, 8 April 2020

दिनांक- 07 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-311

उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा बस स्टैंड में संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दाल-भात केंद्र के संचालक को मुफ्त में गरीबों को भोजन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने केंद्र पर दाल-भात व सब्जी की गुणवत्ता देखी। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं करें। अगर किसी प्रकार की इसमें शिकायत मिली तो सीधे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने केंद्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। खाने वाले लाभुकों से पूछताछ की। जिन्होंने बताया कि उन्हें बिना पैसा दिए ही दाल-भात व सब्जी कभी-कभी खिचड़ी दिया जा रहा हैं। उपायुक्त ने दाल-भात केंद्र संचालक से वार्ता कर उन्हें कई निर्देश दिए । 



No comments:

Post a Comment