Wednesday 29 April 2020

दिनांक- 29 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-377

कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लॉक डाउन घोषित है। लॉक डाउन का अनुपालन कराने हेतु जिले में विभिन्न स्थानों पर चेकपोस्ट का निर्माण किया गया है। इसी क्रम में उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा शिकारीपाड़ा चेक पोस्ट एवं मलूटी में स्थित बंगाल बॉर्डर चेकपोस्ट का जायजा लिया गया एवं तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामलों को देखते हुए प्रत्येक चेक नाका पर सभी आने जाने वालों का सघन जांच अत्यावश्यक है। उन्होने कहा कि अभी तक ये जिला कोरोना संक्रमित के मामले में शून्य है इसे बरकरार रखने का प्रयास है। उन्होने जिलावासियों से भी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की अपील की। अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों पर सख्ती की बात पदाधिकारियों द्वारा कही गई। उपायुक्त ने कहा की जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर उठाये जा रहे कदमों में सहयोग की अपेक्षा है। विधि व्यवस्था के संधारण तथा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के प्रति जिला प्रशासन तत्पर है। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा निर्देश है कि अंतर राज्य पास उपायुक्त द्वारा उपलब्ध कराया जाना है। स्थानीय जनता प्रखंड विकास पदाधिकारी को पास के लिए निवेदन दे सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि पिछले कई दिनों से मेडिकल इमरजेंसी के लिए पास उपलब्ध कराया जा रहा है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, शिकारीपाड़ा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे






No comments:

Post a Comment