Tuesday, 14 April 2020

दिनांक- 14 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-338

बाबा साहब ने समाज को जोड़ने का किया है काम...

-राजेश्वरी बी,उपायुक्त दुमका

बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने डीसी चौक स्थित बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत अपने कार्यालय पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा और चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज को जोड़ने का कार्य किया है।विश्व के सभी देशों में भारत का लोकतंत्र सबसे मजबूत है। इसका श्रेय बाबा साहेब को जाता है।संविधान में अधिकार के साथ कर्तव्य एवं दायित्वों का वर्णन भी है।हमें अधिकारों के प्रति सचेत रहने के साथ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
जिले के वरीय अधिकारियों ने भी इस दौरान बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किया ।





No comments:

Post a Comment