Wednesday, 15 April 2020

दिनांक- 15 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-342

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा संपूर्ण भारतवर्ष में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। झारखंड राज्य में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोविड-19 से प्रभावित मरीजों के उपचार हेतु अतिरिक्त चिकित्सा संस्थान चिन्हित किया गया है। 
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोविड-19 के संदिग्ध एवं कनफर्म्ड मरीजों के उपचार हेतु 35 बेड वाला सनमत अस्पताल, काठीकुंड एवं 100 बेड वाला मोहुलपहाड़ी क्रिश्चियन अस्पताल, मोहुलपहाड़ी को कोविड केअर सेंटर (सीसीसी) के लिए 45 बेड वाला दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर(डीसीएचसी) के लिए 30 बेड वाला दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल,दुमका को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल(डीसीएच) के लिए एवं 100 बेड वाला नवनिर्मित अस्पताल, हंसडीहा को कोविड-19 हॉस्पिटल (अल्टरनेटिव) के लिए चिन्हित किया गया है।

उपायुक्त ने दुमका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक को निर्देश दिया कि उक्त अस्पतालों एवं क्लीनिकों के संचालकों के साथ समन्वय बनाकर अस्पताल को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने हेतु उपलब्ध संसाधनों के अनुसार आवश्यक स्वास्थ्य सामग्री उपकरण की व्यवस्था करें। चिन्हित अस्पतालों में बिजली, पानी, साफ-सफाई व्यवस्था की जवाबदेही संबंधित संचालकों की होगी। पुलिस अधीक्षक अस्पतालों में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं उन्हें निर्देशित करेंगे कि अस्पताल संचालन के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूर्ण अनुपालन कराया जाए।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment